विधायक आशीष शर्मा ने रविवार को ग्राम पंचायत चमनेड में विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिरकत की।

हमीरपुर। विधानसभा क्षेत्र सदर से विधायक आशीष शर्मा ने रविवार को ग्राम पंचायत चमनेड में विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिरकत की। उनके साथ चमनेड गाँव निवासी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी प्रकाश चंद शर्मा और उनकी धर्मपत्नी संतोष शर्मा ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। इस मौके पर ग्रामीणों ने विधायक का जोरदार स्वागत किया। ग्राम सुधार सभा चमनेड के मुख्य सलाहकार दुर्गादास शर्मा ने विधायक और विशिष्ट अतिथियों का अपने भाषण के माध्यम से स्वागत किया। इस मौके पर गसोता महादेव मंदिर के महंत राघवानंद गिरि महाराज, डॉक्टर राम रतन शर्मा, सुकर्मा शर्मा, परवीण शर्मा, बीडीसी लंबलू कैप्टन तिलक राज शर्मा सहित अन्य अतिथि मुख्य रूप से मौजूद रहे। इस मौके पर समाजसेवी प्रकाश चंद शर्मा ने कहा कि जनता के सहयोग से आशीष शर्मा विधायक बने हैं और अब आशीष जनता के बीच में रहकर कार्य कर रहे हैं। जो मौका लोगों ने उन्हे दिया है उसके अनुरूप वह लोगों की उम्मीदों पर खरा उतर रहे हैं। इस मौके पर विधायक आशीष शर्मा ने लोगों का उन्हें विधानसभा में पहुंचाने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या को लेकर लोग खुद उनसे मिल सकते हैं। किसी मध्यस्थ की जरूरत नहीं है। लोग फोन पर भी उन्हें अपनी समस्याएँ बता सकते हैं। वह हर समस्या का समाधान करने के लिए प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने कहा की जनसेवा में दिन रात हाजिर रहूंगा। लोगों को कभी ऐसा नहीं लगेगा की नेता से बात कर रहे हैं वह सेवक हैं और हमेशा सेवक की तरह ही रहेंगे। जनता जो हुक्म देगी उसका पालन किया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने लोगों की समस्याएँ सुनी और उनका मौके पर समाधान किया। उन्होंने कहा की गसोता महादेव और बिल्केश्वर महादेव मंदिर को धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित किया जाएगा और इन मंदिरों को आपस में रोप वे से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर ग्राम सुधार सभा चमनेड के पदाधिकारी व सदस्य और इलाके की जनता मौजूद रही।