विधायक आशीष शर्मा ने ग्राम पंचायत बल्ह के गांव बल्ह में पानी के टैंक के निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन।

हमीरपुर। विधानसभा क्षेत्र सदर से विधायक आशीष शर्मा ने मंगलवार को जिला मुख्यालय के साथ लगती ग्राम पंचायत बल्ह के गांव बल्ह में चालीस हजार लीटर क्षमता वाले ओवरहेड पानी के टैंक के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस मौके पर विभागीय अधिकारी और कर्मचारी व स्थानीय लोग मौजूद रहे। इस दौरान विधायक ने विधिवत पूजा अर्चना कर टैंक निर्माण कार्य शुरु करवाया। इस अवसर पर विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि गर्मियों के दिनों में स्थानीय निवासियों को आने वाली पेयजल किल्लत का समाधान इस टैंक के बनने के बाद हो जाएगा। इस टैंक से गांव वासियों को सुचारु पेयजल आपूर्ति होगी। विधायक ने कहा कि क्षेत्र के नौ गाँवों में ऐसे टैंक जल्द ही बनकर तैयार होंगे। जिससे आने वाली गर्मियों में इन गाँवों में पेयजल किल्लत नहीं रहेगी। इन नौ गाँवों में गांव झटवाड़ में 40 हजार लीटर क्षमता बाला और दस मीटर ऊंचा टैंक, खनेऊ गांव में 40 हजार लीटर क्षमता और दस मीटर ऊंचा टैंक, बढ़ोल गांव में 40 हजार लीटर क्षमता और दस मीटर ऊंचा टैंक, अप्पर बोहनी में 40 हजार लीटर क्षमता और दस मीटर ऊंचा टैंक, गाहलियां में 40 हजार लीटर क्षमता और दस मीटर ऊंचा टैंक, ठनकरी में 40 हजार लीटर क्षमता और दस मीटर ऊंचा टैंक, बल्यूट में 65 हजार लीटर क्षमता वाला भूमिगत टैंक, चमनेड गांव में 1.80 लाख लीटर क्षमता वाला भूमिगत टैंक और बल्ह में 40 हजार लीटर क्षमता बाला व दस मीटर ऊंचा टैंक बनाया जाएगा। इससे पहले स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक का जोरदार स्वागत किया और टैंक निर्माण करवाने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। इस दौरान विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।