विधायक इंद्रदत लखन पाल ने विधानसभा में उठाए क्षेत्र के मुद्दे।

बड़सर के विधायक इंदर दत्त लखन पाल ने विधानसभा सत्र में क्षेत्र में बनाए गए डॉग हट को लेकर प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया। वहीं, विधायक ने प्रदेश सरकार से सवाल पूछे हैं कि लोगों की डिमांड पर एक हट बनाया गया था लेकिन आज यह खंडहर बन कर रह गया है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार डॉग हट की देखरेख करने में नाकाम रही है। विधायक इंदरदत्त लखन पाल ने सदन में कहा कि डॉग हट बनने के बावजूद भी कुत्ते सड़कों पर घूम रहे हैं और लोगों के ऊपर हमला भी कर रहे हैं। वहीं, उन्होंने सरकार से सवाल किया है कि काफी समय से सुनने में आ रहा है कि अनाज मंडी को शिफ्ट किया जाएगा लेकिन आज तक ऐसा नहीं हो पाया है।

उन्होंने प्रदेश सरकार से पूछा है कि इसका कारण बताएं कि अनाज मंडी शिफ्ट क्यों नहीं हो पाई । वही बड़सर के विधायक इंद्रदत लखन पाल ने अपने क्षेत्र की कई समस्याओं को भी सदन में उठाया और प्रदेश सरकार से उसके जवाब मांगे कि बड़सर में विकास क्यों रुका हुआ है।