मांगों को कैबिनेट में मंजूरी मिलने पर विधायक लखनपाल ने मुख्यमंत्री का जताया आभार।

विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धबीरी व कुल्हेड़ा में विज्ञान संकाय तथा लोहरली में वाणिज्य की कक्षाएं शरू करने के निर्णय को लेकर विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया है।

विधायक लखनपाल ने बताया कि इस बारे उन्होंने मुख्यमंत्री को कई बार अवगत करवाया था और जब उनका बड़सर विधानसभा क्षेत्र में दौरे पर आए थे तो उन्होंने इस बारे माँग पत्र के जरिए भी अवगत करवाया था। बड़सर विधानक्षेत्र के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने भोटा उप स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा बढ़ाने की भी घोषणा की थी और पैहरवीं स्कूल को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला का दर्जा बढ़ाने की घोषणा की थी उनको भी जल्द से जल्द पूरा करने की विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने मांग की है।

उन्होंने बताया कि बड़सर के विकास की जब भी बात आएगी बह हमेश लोगों के सेवा के लिए आगे आएंगे। पिछले 9 सालों से बड्सर में विकास के नए आयाम स्थापित किए है। जिन स्कूलों में अभी हाल ही में नई कक्षाओं को शुरू करने का फैसला सरकार ने लिए है। इन स्कूलों में पिछली सरकार में मुख्य संसदीय सचिव के कार्यकाल में इसकी नींव रखी थी। जिसे मुख्यमंत्री स्व० वीरभद्र सिंह द्वारा शुरू किया है। इन स्कूलों में नए भवनों को बनाने के लिए स्व० वीरभद्र सिंह ने राशि स्वीकृत करवाई है। अब क्षेत्र के चात्रों को अपने स्कूलों मे ही पढ़ने की सुविधा प्रदान होंगी।