Homeदेशहिमाचलविधायक सुरेश कुमार ने दिवंगत सैनिक के परिजनों को सौंपा 7.5 लाख...

विधायक सुरेश कुमार ने दिवंगत सैनिक के परिजनों को सौंपा 7.5 लाख रुपये का चेक

विधायक सुरेश कुमार ने दिवंगत सैनिक के परिजनों को सौंपा 7.5 लाख रुपये का चेक

भोरंज 29 नवंबर। ग्राम पंचायत महल के गांव भ्याड़ के दिवंगत हवलदार दिनेश कुमार शर्मा के परिजनों को प्रदेश सरकार ने 7.5 लाख रुपये की फौरी सहायता राशि प्रदान की है। विधायक सुरेश कुमार ने शुक्रवार को दिनेश कुमार शर्मा के घर जाकर परिजनों को ढाढस बंधाया तथा प्रदेश सरकार की ओर से 7.5 लाख रुपये का चैक सौंपा। हवलदार दिनेश कुमार शर्मा थल सेना में सेवारत थे और 5 नवंबर को डयूटी के दौरान ही उनकी मृत्यु हो गई थी।
दिनेश कुमार शर्मा की माता गायत्री देवी, पत्नी रीना देवी, पुत्री कनिका शर्मा और कनिष्का शर्मा तथा पुत्र समक्ष शर्मा को सांत्वना देते हुए विधायक ने कहा कि दुख की इस घड़ी में प्रदेश सरकार उनके परिवार के साथ है। उन्होंने कहा कि फौरी सहायता राशि के अलावा प्रदेश सरकार दिवंगत सैनिक के परिवार की अन्य मदद भी करेगी।
इस अवसर पर एसडीएम शशिपाल शर्मा, ग्राम पंचायत प्रधान सुरेंद्र कुमार, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विजय बन्याल, चमन लाल काकू और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!