मनरेगा वेबसाइट ठप, मनरेगा कामगारों के लटके जरूरी काम।

टिहरा मण्डी) – महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण गारंटी योजना के तहत ऑनलाइन वेबसाइट में लोगों को मनरेगा संबंधित ऑनलाइन एमआईएस रिपोर्ट निकालने व मनरेगा संबंधित जॉब कार्ड का पूरा विवरण लेने के लिए भाभी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है l उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण गारंटी योजना के तहत मनरेगा वेबसाइट में लोगों के ऑनलाइन जॉब कार्ड नहीं निकल पा रहे हैं l जिस कारण आम जनता को मनरेगा में पंजीकरण व अन्य योजनाओं के लिए ऑनलाइन जॉब कार्ड निकालना आफत भरा हो गया है l तकनीकी खराबी होने के कारण लोगों के मनरेगा जॉब कार्ड डिटेल नहीं निकल पा रही है l जिस कारण आम जनता के मनरेगा संबंधित अन्य जरूरी काम वो पंजीकरण अधूरा पड़ा हैl बता दें कि मनरेगा मजदूरों को विभिन्न स्कीमों का लाभ प्राप्त करने के लिए श्रम एवं रोजगार कार्यालय में पंजीकरण कराना होता है जिसके लिए मनरेगा मजदूरों की जॉब डिटेल मांगी जाती है पंजीकरण के लिए लोग मजदूरों का 90 दिन का होना अनिवार्य होता है। जिसे पंचायत सचिव वेरीफाई करता हैl पंचायत सचिव की वेरीफिकेशन होने के बाद मनरेगा मजदूरों की सारी डिटेल श्रम एवं रोजगार कल्याण बोर्ड के पास जाती है जिसके बाद मजदूरों का पंजीकरण होता है l ऐसे में ऑनलाइन जॉब कार्ड के न निकलने से मनरेगा मजदूरों के सभी पंजीकरण के कार्य छात्रवृत्ति, विवाह संबंधी पंजीकरण फार्म अधूरे पड़े हैंl यही नहीं हिमाचल प्रदेश की महत्वकांक्षी हेल्थकेयर योजना के तहत हिम केयर के लिए नरेगा मजदूरों की जॉब डिटेल भी पंचायत के सचिव वेरीफाई करता है, लेकिन इन सबके बावजूद म नरेगा वेबसाइट में तकनीकी खराबी होने के चलते समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है इस समस्या के बारे में मनरेगा मजदूरों में रीना कुमारी, रेखा देवी, मीनाक्षी देवी, पूजा देवी, सविता देवी, संजीव कुमार, राज कुमार मीना देवी, मीना देवी, रोशनी देवी चंपा देवी, ललित कुमार, विजय कुमार, रणजीत सिंह, मीनाक्षी देवी, चंपा देवी इत्यादि अन्य मनरेगा कामगारों ने विभाग से मांग की है कि शीघ्र समस्या का समाधान किया जाए।