चोलथरा सरकाघाट मार्ग पर कीचड ही कीचड़।

टिहरा मंडी— एन एच ए आई- 3 के तहत निर्माणाधीन सड़क मार्ग पर आए दिन कीचड़ ही कीचड़ पसरा हुआ है l ऐसे में पिछले दिनों हुई बारिश के बाद सड़क की स्थिति देखने को बनती है l ऐसे में इस मार्ग से दोपहिया वाहनों को गुजरना आफत भरा हो गया हैl ऐसे में इस मार्ग में दोपहिया वाहन लगातार स्किड हो रहे हैंl जिस कारण अभी तक आधा दर्जन दुर्घटनाएं पेश आ चुकी हैl ऐसे में इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा हो गया है l बताते चलें कि इस मार्ग में दिन प्रतिदिन मंडी हमीरपुर मुख्यालय के लिए हजारों गाड़ियां गुजरती है, लेकिन कई बार इस मार्ग में मशीनों की खुदाई के चलते पाइपलाइन टूटना का सिलसिला लगातार जारी है lजिस कारण कई बार सड़क पानी में तब्दील हो जाती है जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा हैl शुक्रवार को भी वाहनों के स्किड होने एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया l इस समय से पहले लोगों में संजीव कुमार नरेश कुमार अरुण कुमार विनोद कुमार संजीव कुमार, सुरजीत सिंह, सुरेश कुमार, राजकुमार, सुनील कुमार कमलेश कुमार, इत्यादि अन्य लोगों ने एनएचएआई अथॉरिटी से इस मार्ग मैं रोड सेफ्टी के ललिया से सड़क की मरम्मत सड़क के बीचो-बीच पड़े हुए गड्ढों को भरने की गुहार लगाई हैतथा इस निर्माणाधीन सड़कमार्ग के निर्माण कार्य में तेजी लाई जाने की मांग की है l इस बारे एनएचएआई कांट्रेक्टर देखरेख प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि बारिश की वजह से समस्या पेश आ रही है सड़क में गड्ढों को भरने व रखरखाव का कार्य जारी हैl