मल्टी परपस वर्कर को सूखू सरकार से है काफी उम्मीदें,:-रजनीश चौधरी

जल शक्ति विभाग मे मल्टी परपस वर्करज, (MPW) पैरा फिटर और पैरा पम्प
आप्रेटर रखे गये है और उनके काम करने का समय 6 घण्टे निश्चित किया गया है जबकि विभाग उनसे 8 से 10 घण्टे प्रति दिन काम लेता है। विभाग द्वारा 6 घण्टे काम करने की पौलसी को पूरी तरह गल्त बनाया है जोकि श्रम कानून के विरूध है । इन कर्मचारियों को सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतन भी नहीं मिलता है हम सरकार से यही निवेदन करते हैं कि हमारी पॉलिसी के बारे में भी कुछ सोचा जाए । इंटक ने उम्मीद जताई है कि इन्हे सुखू सरकार में अवश्य न्याय मिलेगा इंटक अध्यक्ष बाबा हरदीप सिंह, ब्लॉक फतेहपुर करनाल, मल्टी परपज पंप ऑपरेटर और फिटर राज्य अध्यक्ष वर्कर रजनीश चौधरी, मल्टी परपस वर्कर राज्य उपाध्यक्ष भगत खन्ना अनुज ,विशाल, प्रदीप, नवीन, साहिल, विकास,उपस्थित रहे।