नरेश दर्जी ने निर्धन छात्रा की पढ़ाई के लिये दी 25000 की आर्थिक मदद

हमीरपुर- प्रसिद्ध समाजसेवी एवं जिला परिषद उपाध्यक्ष नरेश दर्जी ने हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के दयोट गावँ की अतिनिर्धन परिवार से संबन्ध रखने वाली छात्रा सोनिया सपुत्री संजय कुमार को उसकी पढ़ाई जारी रखने के लिए 25000 की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की है । प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्रा सोनिया के पिता संजय कुमार दिहाड़ी मजदूरी का काम करते हैं तथा अपनी बेटी की पढ़ाई जारी रखने के लिए असमर्थ हैं । छात्रा सोनिया ने अपने अविभावक व ग्रामीणों सहित आज शनिवार जिला परिषद उपाध्यक्ष नरेश दर्जी को इस समस्या के बारे में अवगत करवाया । जिला परिषद उपाध्यक्ष नरेश दर्जी ने मौके पर ही छात्रा सोनिया को 25000 की आर्थिक मदद प्रदान की है ।इतना ही नही जिला परिषद उपाध्यक्ष ने इस छात्रा की आगामी सारी पढ़ाई का खर्चा उठाने की बात कही है । छात्रा सोनिया ने बताया कि उसने जमा दो की पढ़ाई उतीर्ण की है तथा अब वह पर्यटन क्षेत्र में आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहती हैं ।छात्रा सोनिया ने बताया कि इस पढ़ाई में कैंपस प्रवेश के लिए करीब 23500 रूपयों की आवश्यकता है । जिला परिषद उपाध्यक्ष ने इस
छात्रा के शैक्षणिक प्रतिभा को देखते हुए उसकी पढाई जारी रखने के लिए न केबल 25000 की आर्थिक मदद प्रदान की है बल्कि उसकी आगामी पढ़ाई का सारा खर्चा उठाने का भी वादा किया है । ग्राम पंचायत ताल के दयोटा गावँ के ग्रामीणों ने निर्धन परिवार से संबन्ध रखने वाली प्रतिभावान छात्रा की इस आर्थिक मदद के लिए समाजसेवी नरेश कुमार दर्जी का तहेदिल से धन्यवाद किया है । इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष नरेश कुमार दर्जी ने कहा कि निर्धनता कभी भी प्रतिभा का रास्ता नही रोक सकती बशर्ते इंसान में आगे बढ़ने और कुछ कर गुजरने का जनून हो । नरेश दर्जी ने कहा कि हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हमने ऐसी अनेक प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के अवसर प्रदान किये हैं ताकि युवा पीढ़ी आर्थिक तंगी में अपने लक्ष्य को पाने में पीछे न रह पाए । उन्होंने कहा कि इस कड़ी में अब तक वह करीब 60 विद्यार्थियों की पढ़ाई को जारी रखने में मदद कर चुके हैं इसके अतिरिक्त 300 के करीब गरीब कन्यायों की शादी में भी आर्थिक मदद प्रदान चुके हैं । जिला परिषद उपाध्यक्ष ने बताया कि अपने वर्तमान कार्यकाल में उन्होंने सैंकड़ों लोगो को सामाजिक पेंशन व अन्य सरकारी सुविधाएं मुहैया करवाई हैं । इसके अतिरिक्त हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के अनेक गांवों में करीब 40 सड़कों का निर्माण करवाकर लोगों को मूलभूत सुविधाओं से जोड़ने का बेहद महत्वपूर्ण प्रयास किया है । इस मौके पर ग्रामीण सत्या देवी , राकेश कुमार ,मदन लाल शास्त्री ,विनोद कुमार भी उपस्थित थे ।