नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर द्वारा विकासखंड वमसन के टौनी देवी में बुनियादी व्यवसाय एवं शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत तीन माह निशुल्क सिलाई-कड़ाई प्रशिक्षण चलाया गया । समापन के मौके पर जिला युवा अधिकारी दीपमाला, टौनी देवी प्रधान रविन्द्र जी एवं बारी पंचायत के सरपंचउपस्थित रहे ।जिला युवा अधिकारी दीपमाला जी ने 3 माह तक चलाए गए प्रशिक्षण को लेकर जानकारी ली । ट्रेनर सुनितिका द्वारा सिलाई कढ़ाई के दौरान दी गई विभिन्न जानकारियों के बारे में बताया इस दौरान जिला युवा अधिकारी दीपमाला एवं प्रधान रविन्द्र जी द्वारा 30 महिलाओ को प्रमाण पत्र दिए गए।
- Advertisement -