हमीरपुर। जिला के विकास खंड टौणीदेवी के समीपुर गांव के निखिल कुमार ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की जेआरएफ परीक्षा पास की है। निखिल कुमार ने संगीत विषय में जेआरएफ उतीर्ण किया है। निखिल कुमार की प्रारंभिक शिक्षा राजकीय प्राथमिक पाठशाला समीरपुर से ग्रहण की है। जमा दो तक की पढाई जवाहर नवोदय विद्यालय हमीरपुर से की। नेताजी सुभाष चंद्र बोस महाविद्यालय हमीरपुर से स्नातक करने के बाद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला से एमए संगीत की पढाई की है। निखिल के पिता सुरेश कुमार टीजीटी शिक्षक है, जबकि माता रीना देवी गृहिणी है। निखिल ने जेआरएफ पास करने का श्रेय अपने परिजनों और शिक्षकों को दिया है। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य अब संगीत में पीएचडी करना है। उन्होंने कहा कि दूसरी बार उन्होंने एनटीए की परीक्षा दी थी।
समीरपुर के निखिल ने संगीत में पास की जेआरएफ परीक्षा।
0
0
RELATED ARTICLES
- Advertisment -