किसी का 1 किलो गोबर बिका नहीं और मुख्यमंत्री कहते हैं कि गारंटी पूरी हो गई : जयराम ठाकुर
शिमला: शिमला से जारी बयान में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में किसी का भी 1 किलो गोबर नहीं बिका और मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि हमने गोबर खरीदने की गारंटी पूरी कर दी है। प्रदेश के लोग यह जानना चाहते हैं कि यह गोबर किन लोगों का खरीदा गया है और गारंटी कैसे पूरी हुई है। इस तरह झूठ बोलकर सरकार चलाने वाले मुख्यमंत्री देश भर में कांग्रेस की बुरी हार के के लिए ईवीएम को जिम्मेदार ठहराते हैं। झूठ बोलकर सरकार चलाने और सरकार में रहकर झूठ बोलने के सारे रिकॉर्ड मुख्यमंत्री महोदय ने 2 साल से कम समय में ही तोड़ दिए हैं। पहले कहते हैं हमने गारंटी हैं कहां दी थी, अब कहते हैं की हमने गारंटियां पूरी कर दी है। उनकी बातें सुनकर प्रदेश के लोग अब पूछ रहे हैं कि वह गारंटिया किसकी पूरी हुई है? जिसके पूरा होने का दावा मुख्यमंत्री मीडिया समेत अन्य राजनीतिक मंचों पर करते हैं।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नौकरी देने के नाम पर आई सरकार नौकरियां ले रही है, पद खत्म कर रही है, युवाओं से रोजगार के अवसर छीन रही है। मुख्यमंत्री प्रदेश भर में घूम-घूम कर कह रहे हैं कि हमने 680 करोड़ रुपए की स्टार्टअप योजना की गारंटी को पूरी कर दी है। मीडिया में उनके बयान देख सुनकर प्रदेश के युवा सिर्फ आपस में ही नहीं पूछ रहे हैं कि यह योजना कब लागू हुई बल्कि वह विपक्ष के नेताओं से भी पूछ रहे हैं कि स्टार्ट अप योजना के 680 करोड रुपए मुख्यमंत्री द्वारा किसे दिए गए और उन पैसों से क्या किया गया? प्रदेश के मुख्यमंत्री स्वयं बताएं कि यदि वह कह रहे हैं कि 680 करोड रुपए की स्टार्टअप योजना की गारंटी हमने पूरी कर दी है तो वह पैसा किन लोगों को दिया गया है और उन पैसों से कौन से स्टार्टअप शुरू किए गए हैं? सरकार सिर्फ जुबानी जमा खर्च से काम चलाना चाहती है। झूठ बोलकर सत्ता को बचाए रखना चाहती है। विपक्ष पर आरोप लगाकर अपनी जवाबदेही से भागना चाहती है। लेकिन यह सब कितने दिन कर सकती है? अब सरकार अपने दूसरे साल के कार्यकाल पूरा होने के जश्न मनाने की तैयारी कर रही है और अपनी नाकामी का सारे दोष विपक्ष पर मढ़ रही है। हर महीना कर्ज लेकर पांच साल बाद यानि 2027 में आत्मनिर्भर हिमाचल के सपने दिखाने वाले मुख्यमंत्री अब यह बताएं कि 2025 में सरकार क्या करने वाली है।
नेता प्रतिपक्ष ने संविधान दिवस के मौके पर कहा कि भारत का लोकतंत्र दुनिया का सबसे बड़ा और मजबूत लोकतंत्र है। हमारे लोकतंत्र की बुनियाद हमारा संविधान है। इस संविधान में हर देशवासी को हक दिए हैं। संविधान द्वारा दिए गए हक हर भारतवासी को मिले इसके लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर संभव प्रयास किए हैं। भारत के संविधान के द्वारा प्रदत्त किए गए अधिकारों के सबसे बड़े संरक्षक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। जिन्होंने हर परिवार को घर, हर घर को शौचालय, बिजली, पानी, राशन, रोजगार के लिए प्रशिक्षण और सामाजिक सुरक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं पहुंचाई है। भारतीय जनता पार्टी भारत के हर व्यक्ति को संविधान द्वारा प्रदत्त सभी अधिकार देने के लिए प्रतिबद्ध है। नरेंद्र मोदी के रहते हुए किसी के भी संवैधानिक हकों पर कोई भी व्यक्ति बाधा नहीं पहुंचा सकता है। उन्होंने देश के हर नागरिक को उच्च मानवीय अधिकार देने वाले संविधान के संविधान दिवस की सभी प्रदेश वासियों को बधाई दी।