एचआरटीसी हमीरपुर डीपु की बस में सफर करते हुए कैश नहीं है तो कोई बात नहीं अब एचआरटीसी मैं घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि हिमाचल प्रदेश पथ प्रवाह निगम हमीरपुर डिपो की सभी बसों में अब कैशलेस की सुविधा उपलब्ध हो गई है हमीरपुर डिपो की बसों में सफर करने वाला यात्री को अब कैश के साथ यूपीआई की भी या ऑनलाइन सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है यह पेमेंट आप कार्ड से कर सकते हैं इस से पहले बस कनेक्टर को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ती थी क्योंकि यात्रियों के पास छुटै पेसे नहीं होती थी तो कंडक्टर को काफी परेशानी झेलनी पड़ती थे वही कनेक्टर को भी कैश संभालने में भी काफी परेशानी होती थी लेकिन अब एचआरटीसी के कंडक्टर को भी कैशलेस से निजात मिल रही है
हमीरपुर डिपो के बैडे में करीब 143 बसे हैं जिनमें से 38 लॉन्ग रूट है जबकि अन्य लोकल रूट है वर्तमान में भी सभी विभाग ऑनलाइन सुविधा से जोड़े जा रहे हैं
एचआरटीसी भी ऑनलाइन प्रक्रिया बढ़ाने पर जोर दिया है हमीरपुर डिपो की सभी बसों में कैशलेस की सुविधा उपलब्ध हो गई है जिसके तहत एचआरटीसी की बसों में सफर करने वाली यात्री अपने फोन के माध्यम से क्यूआर कोड स्कैन कर किराए का भुगतान ऑनलाइन पे कर सकते हैं
एचआरटीसी के डीडीएम राजकुमार पाठक ने बताया कि एचआरटीसी हमीरपुर डिपो की सभी बसें रूट्स पर कैशलेस सुविधा जल्द ही उपलब्ध करवा दी जा रही है जिस से की अब यात्री अब कैश के बजाए ऑनलाइन सेवाएं क्यु आरकोड स्कैन कर ऑनलाइन किराए का भुगतान कर सकते हैं