Shimla- : अब जनता की तो छोड़िए पुलिस भी सुरक्षित नहीं।

Shimla- : अब जनता की तो छोड़िए पुलिस भी सुरक्षित नहीं।

समरहिल में रविवार देर रात हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के तीन छात्रों ने पुलिस चौकी में घुसकर रात्रि ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मचारी से मारपीट कर दी। आरोपियों ने पुलिस चौकी में तोड़फोड़ भी की। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटनाक्रम से कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं। आरोप है कि रविवार रात करीब 11:00 बजे का है, जब तीनों छात्रों ने समरहिल में एक टैक्सी चालक के साथ बदसलूकी की। इस दौरान टैक्सी चालक इस मामले की शिकायत लेकर पुलिस चौकी में पहुंचा। पुलिस चौकी में रात्रि मुंशी साहिल समेत दो पुलिस कर्मी तैनात थे। पुलिस कर्मचारी साहिल ने मौके पर पहुंचकर तीनों छात्रों को हुड़दंग नहीं करने को लेकर आगाह किया तो वह उल्टा उससे ही उलझ पड़े।

आरोप है कि इसके बाद तीनों छात्रों ने चौकी में पुलिस कर्मी के साथ मारपीट की और टेबल तथा प्रिंटर समेत अन्य सामान भी तोड़ दिया। इसके बाद आरोपी मौके से चला गया। मामले की सूचना मिलते ही बालूगंज थाना से पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मामले की जांच शुरू की। आरोपियों में विजय राज निवासी गुटकर तहसील बल्ह जिला मंडी, राहुल निवासी तहसील डलहौजी जिला चंबा और अमन कुमार निवासी गांव नगीला, डलहौजी जिला चंबा शामिल है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ने के बाद उनका मेडिकल करवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर पीडीपी एक्ट धारा 3 तहत केस दर्ज किया है। फिलहाल आरोपियों को नोटिस जारी किया है।