20 जुलाई को रक्तदान शिविर का आयोजन सिविल अस्पताल टिहरा में आयोजित किया जा रहा है।

टिहरा (मण्डी) —- हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सिविल अस्पताल टिहरा में 20 जुलाई बुधवार को रक्त दान शिविर का आयोजन परमार्थ सेवा समिति के सौजन्य से किया जा रहा है । जानकारी देते हुए परमार्थ सेवा समिति के अध्यक्ष सुनील अत्री ने बताया कि 20 जुलाई को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मेडिकल कॉलेज नेरचौक की ब्लड डुनेशन टीम रक्तदान एकत्र करेगी। उन्होंने क्षेत्र की चोलथरा, सरौन,ग्रयोह, कोट , तनिहार ग्राैडू, पिपली डरवाड़ घरवासडा के सभी पंचायत प्रधानों, उपप्रधानों तथा वार्ड सदस्यों से आग्रह किया है, कि वे अपने-अपने क्षेत्र में रक्तदान शिविर हेतु अपने-अपने क्षेत्र में रक्तदान शिविर हेतु युवक मंडलों, महिला मंडलों स्वयं सहायता समूह सहित इच्छुक रक्तदाताओं को अवगत करवाकर रक्तदान के लिए प्रेरित करें ताकि जरूरतमंदों को समय-समय पर अस्पतालों से रक्त मिल सके, और उनकी जान बच सकें।