बिलासपुर घुमारवीं-12 अक्टूबर, घुमारवीं में बुधवार को करवा चौथ की खरीदारी को लेकर घुमारवीं बाजार में भारी भीड़ देखने को मिली। जगह-जगह करवा चौथ के सामान को लेकर दुकानें सजी नजर आईं। जहां कम दाम से लेकर अधिक दाम तक का हर तरह का सामान बाजारों में रखा गया है। महिलाओं को लुभाने के लिए तरह तरह की फैन्सी चूड़ियां और श्रृंगार का सामान भी बाजारों की शोभा बढ़ा रहा है।
करवा चौथ का पर्व 13 अक्टूबर यानी कल मनाया जा रहा हैं,
ऐसे में सुहागिनों ने जमकर अपने व्रत के लिए सामान खरीदा।
वहीं, दुकानदारों ने भी अपनी दुकानें करवा चौथ के सामान से पूरी तरह सजा के रखा हुआ हैं।
प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में जैसे कि घुमारवीं,कुठेडा, भराड़ी,लदरौर, कोठी डंगार, मोरसिंधी, आदि बाजारों में करवा चौथ के सामान को सजाया गया है, आपको बता दें कि समय के साथ-साथ पर्वों के लिए सामान भी नए जामाने का ही देखा जा सकता है।
बाजार में साधरण कलश से लेकर फैन्सी कलश, थाली भी मौजूद है।
इसके अतिरिक्त दान में दी जाने वाली सुहागी भी पैकट में तैयार की गई हैं।
बाजार में पायल एवं बिच्छू, डिजाइनर चेन, डिजाइनर अंगूठी महिलाओं की खासी पसंद बने हुए हैं।सुहागिनों के लिए बेहद खास इस त्योहार की तैयारियों से शहर के बाजारों में खासी रौनक बनी हुई है। करवाचौथ के दिन 13 अक्टूबर को चतुर्थी शाम 5:45 से 6:59 बजे तक रहेगी। इस दौरान पूजन का शुभ मुहूर्त है। इस बार करवा चौथ में चांद का पूजन विशेष फलदायी होगा।