बलोखर गांव में मातृत्व दिवस के उपलक्ष्य पर रविवार को छबील लगाई

नंधन पंचायत के तहत पडऩे वाले बलोखर गांव में मातृत्व दिवस के उपलक्ष्य पर रविवार को छबील लगाई गई। सडक़ से गुजरने वाले लोगों व वाहन चालकों को हलवा, सरबत व लच्छे बांटकर मातृत्व दिवस मनाया। इस दौरान नंधन पंचायत के पूर्व प्रधान एवं राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के जिलाध्यक्ष विक्रम शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे और कार्यक्रम में युवाओं का सहयोग किया।

विक्रम शर्मा ने सभी को मातृत्व दिवस की बधाई दी और कहा कि मां का ऋण मनुष्य एक जन्म क्या युगों-युगों तक नहीं चुका सकता, जिसने हमें जन्म देकर यह दुनिया दिखाई है। मां हमारी सबसे बड़ी गुरु है, जो हमें जीवन में अच्छे और बुरे की परख करना सिखाती है और कई कष्ट सहकर हमारा ध्यान रखती है। ऐसे में हमें जीवन में अपने माता-पिता का कभी भी निरादर नहीं करना चाहिए जितनी सेवा हो सके उसे खुशी-खुशी करनी चाहिए।इस अवसर पर अरुण शर्मा, रोहित शर्मा, सुशील शर्मा, अनूप, गौरव, शिशु, कुंदन, अरुण धीमान, दीपक, बिंदु, अबु, नोनू, अवी सहित कई युवा मौजूद रहे।