विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर हिम अकादमी (विकास नगर) में काइंडनेस चैलेंज के आगाज सहित विद्यार्थी विज्ञान मंथन के नवाजे होनहार ।

हिम अकादमी पब्लिक स्कूल में 1 मई को पूरे हर्ष उल्लास से विश्व मजदूर दिवस मनाया गया I इस विशेष अवसर पर कक्षा चौथी के छात्रों ने नृत्य, कक्षा पांचवीं के छात्रों ने समूह गान प्रस्तुत किया I कक्षा छठी के विद्यार्थियों द्वारा गैर शिक्षण कर्मचारियों को धन्यवाद कार्ड से सम्मानित किया गया I आज की विशेष प्रार्थना सभा में विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती नैना लखनपाल और थाईलैंड से आई मेहमान श्रीमती पिंकी जी उपस्थित रही I इसके साथ ही हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकास नगर में 1 मई, 2023 से 31 मई , 2023 तक चलने वाले का काइंडनेस चैलेंज का
शुभारंभ किया गया I जिसके लिए आज स्कूल के प्रांगण में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया I जिसमें प्रधानाचार्या डॉ० हिमांशु शर्मा ने बच्चों को काइंडनेस के प्रति प्रेरित किया गया I इसके साथ ही विद्यालय समन्वयक श्रीमती कंचन लखनपाल ने काइंडनेस चैलेंज के अंतर्गत आने वाले दैनिक गतिविधियों से अवगत करवाया I सेवा अध्यक्ष श्रीमती विनता , समन्वयक मनीषा मारवाह, सेवा उपाध्यक्ष पूजा शर्मा सहित कक्षा पहली से लेकर कक्षा आठवीं तक के सभी अध्यापक काइंडनेस चैलेंज का हिस्सा बने I इसके साथ ही विद्यालय की विशेष प्रार्थना सभा में विद्यार्थी विज्ञान मथन में अपनी उत्कृष्ट छाप छोड़ने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया जिसमें कक्षा ग्यारहवीं से अनवी महाजन को प्रथम पुरस्कार, कक्षा बारहवीं से स्वाति को द्वितीय पुरस्कार तथा बारहवीं से शाश्वत को तृतीय पुरस्कार और प्रतिभागी के रूप में कार्तिकेय और अर्शिता को सम्मानित किया गया I अनवी महाजन और स्वाति अब केरल(त्रिवेंद्रम) में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तर पर विद्यार्थी विज्ञान मंथन में भाग लेंगे I विद्यालय प्रबंधन ने छात्रों की इस उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की I