168 स्टेज कैरिज रूटों के आवंटन के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित

168 स्टेज कैरिज रूटों के आवंटन के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित

हिमाचल पथ परिवहन निगम के एक प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी दी है कि निगम द्वारा सरेंडर किए गए 168 स्टेज कैरिज रूटों के आवंटन के लिए आम जनता से 9 सितम्बर से 22 सितम्बर, 2024 तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि इन रूटों की सूची व आवंटन के लिए नियमों और शर्तों का विस्तृत विवरण परिवहन निगम की वेबसाईट   http://himachal.nic.in/transport   पर देखा जा सकता है। Read More