अस्पतालों में पर्ची शुल्क को लेकर भड़के नेता प्रतिपक्ष, बोले- जनता पर भार डालने के लिए हास्यास्पद तर्क दे रही है सरकार
शिमला, 8 अप्रैल 2025:
हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर उठ रहे सवालों के बीच नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने सरकार की नीतियों पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में इलाज के लिए ₹10 की पर्ची फीस को जायज़ ठहराने का तर्क बेहद हास्यास्पद और जनता को गुमराह करने वाला है।
जय राम ठाकुर ने कहा कि सरकार बार-बार महंगाई का बोझ जनता पर डालने के लिए अजीबोगरीब तर्क दे रही है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि पहले बस किराए में बढ़ोतरी को “छुट्टे की समस्या” से जोड़ा गया और अब अस्पतालों में पर्ची फीस को “पर्ची खोने से रोकने” के नाम पर लागू किया जा रहा है। उन्होंने सवाल किया कि क्या आने वाले समय में सरकार और भी बेतुके फैसलों को इसी तरह तर्कों से सही ठहराएगी?
🔍 स्वास्थ्य सुविधाओं पर उठे गंभीर सवाल
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार अब यह योजना बना रही है कि एक साल में मरीजों को केवल एक बार ही निशुल्क जांच की सुविधा मिलेगी, और OPD मरीजों को भी मुफ्त जांच के दायरे से बाहर करने की तैयारी है। उन्होंने सरकार से पूछा कि क्या प्रदेश की जनता इस तरह की कठोर नीतियों की हकदार है?
विमल नेगी मौत मामले की जांच पर उठे सवाल, जय राम ठाकुर ने मांगी CBI जांच
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने विमल नेगी की संदिग्ध मौत की जांच पर गंभीर प्रश्न उठाते हुए कहा कि सरकार की कार्यप्रणाली इस मामले में पूरी तरह संदिग्ध नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को सीबीआई जांच की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकालना पड़ा, जो सरकार की निष्क्रियता को दर्शाता है।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सुप्रीम कोर्ट में जब एक प्रमुख आरोपित ने जमानत की अर्जी लगाई, तब राज्य सरकार की ओर से कोई अधिवक्ता मौजूद नहीं था, और पुलिस उस आरोपी को खोज तक नहीं पाई। उन्होंने कहा कि जांच को जानबूझकर कमजोर किया जा रहा है, और यह जानना जरूरी है कि इसके पीछे कौन है?
🧾 CBI जांच की मांग
जय राम ठाकुर ने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि सरकार इस मामले में पारदर्शिता दिखाना चाहती है तो उसे CBI जांच की सिफारिश करनी चाहिए। उन्होंने सवाल किया,
“सरकार सीबीआई जांच से क्यों भाग रही है? क्या जांच में बाधा डालने के लिए किसी का संरक्षण प्राप्त है?”
नेता प्रतिपक्ष ने दिल्ली में अंबेडकर सम्मान समारोह में की शिरकत
दिल्ली स्थित भाजपा राष्ट्रीय कार्यालय में आयोजित ‘भारत रत्न बाबा साहेब अंबेडकर सम्मान समारोह’ में नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने भी भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि
“संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर का योगदान अमूल्य है, लेकिन कांग्रेस ने हमेशा उन्हें उपेक्षित किया।”
उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के स्मारकों और उनके विचारों को सम्मान दिलाने का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में ही संभव हो सका। जय राम ठाकुर ने इस समारोह को सामाजिक न्याय और समानता के मूल्यों को आगे बढ़ाने वाला महत्वपूर्ण कदम बताया।