हिम मॉडर्न पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बडू में स्वच्छ भारत अभियान एक राष्ट्रीय मुहिम है जो भारत सरकार द्वारा स्थापित की गई है। स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत भारत के 15 में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 2 अक्टूबर 2014 को की गई। इसी उपलक्ष्य में आज दिनांक 30 सितंबर 2023 को हिम मॉडर्न पब्लिक स्कूल बडू में भी स्वच्छ भारत अभियान से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किया गया ।इसमें सबसे पहले सभी छात्रों ने स्वच्छ भारत अभियान के ऊपर एक रैली निकाली जिसमें छात्रों द्वारा लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया।इस उपलक्ष में छात्रों द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत जागरूकता रैली निकली गई।
इसके पशचात कक्षा एक से पांचवी तक के छात्रों से चित्रकारी, कक्षा छठी से आठवीं तक के छात्रों से नारा लेखन तथा नौवीं से दसवीं तक के छात्रों से निबंध लेखन की गतिविधियां करवाई गई।इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्या महोदया ज्योति वर्धन , अध्यापक वर्ग, गैर अध्यापक वर्ग सभी ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।