हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकास नगर के प्रांगण में जिला स्तरीय ओपन टेबल टेनिस प्रतियोगिताओं का आयोजन।

जिला हमीरपुर टेबल टेनिस एसोसिएशन द्वारा जिला स्तरीय ओपन टेबल टेनिस प्रतियोगिताओं का आयोजन 12 अक्टूबर, 2023 को हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकास नगर में किया गया जिसमें कुल लगभग 110 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसके अंतर्गत (छात्र व छात्रा वर्ग के) U-11, U-13, U-15, U-17, U-19 तथा वरिष्ठ वर्ग में (महिला व पुरुष वर्ग) ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि डॉक्टर चंदन भारद्वाज प्रधानाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज (मझीण) ने किया।

एसोसिएशन अध्यक्ष श्री पंकज लखनपाल तथा (सचिव) विशाल डटवलिया ने डॉ चंदन भारद्वाज का स्वागत करते हुए कार्यक्रम का आगाज किया। इस प्रतियोगिता में किस प्रतियोगिता में (U-11) में छात्र वर्ग में शौर्य ने प्रथम स्थान और मेमोस ने द्वितीय स्थान,U-13 छात्रा वर्ग में रचावादी ने प्रथम स्थान वह आयशा ने द्वितीय स्थान इसी वर्ग में छात्रों में प्रथम तथा योजस्व ने द्वितीय स्थान, U-15 में अक्षर ने प्रथम अक्षर ने प्रथम तथा विशेष ने द्वितीय स्थान, इसी वर्ग में छात्राओं ने वंशिका ने प्रथम तथा श्रेयसी ने द्वितीय स्थान, U-17 में अंशुल ने प्रथम विशेष ने द्वितीय तथा इसी वर्ग में छात्राओं ने आरसी ने प्रथम तथा युग रत्न ने द्वितीय स्थान, U-19 में अनुभव ने प्रथम और सौम्या ने द्वितीय स्थान हासिल कर प्रतियोगिता में चार चांद लगा दिए। U-19 छात्र वर्ग में भाविका ने प्रथम तथा मीमांसा ने द्वितीय स्थान हासिल किया। सीनियर वर्ग में राजीव दत्ता ने प्रथम तथा आशुतोष ने द्वितीय स्थान हासिल किया। सीनियर महिला वर्ग में मीमांसा ने प्रथम स्थान
तथा भाविका ने द्वितीय स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता में डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा जी का स्वागत करते हुए अध्यक्ष श्री पंकज लखनपाल, विशाल ढटवलिया (टेबल टेनिस सचिव) तथा पूजा ढटवलिया व भानु पराशर, श्री अश्विनी कुमार असिस्टेंट मैनेजर (पंजाब सिंध बैंक) विशेष अतिथि शिरकत कर प्रतियोगिता की इतिश्री कर खिलाड़ियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

डॉ पुष्पेंद्र वर्मा जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें खेलों का महत्व बताते हुए खेलों को खेलों की तरह ही खेलने के लिए प्रेरित किया। डॉo पुष्पेंद्र वर्मा जी ने टेबल टेनिस एसोसिएशन हमीरपुर को ₹ 11000 सहयोग स्वरूप दिए। इसके साथ ही श्री अश्विनी कुमार असिस्टेंट मैनेजर (पंजाब सिंध बैंक) ने भी एसोसिएशन को ₹11000 सहयोग स्वरूप दिए। हिम अकादमी विद्यालय निदेशक हिम अकादमी विद्यालय निदेशक व टेबल टेनिस एसोसिएशन अध्यक्ष श्री पंकज लखनपाल जी ने सभी खिलाड़ियों तथा डॉ पुष्पेंद्र वर्मा व अश्विनी कुमार जी की भेंट के लिए उन्हें बहुत-बहुत
आभार व्यक्त किया।