कुठेडा़ हमीरपुर 20, सितंबर (रांगडा़ जी) नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर के सौजन्य एवं युवक मंडल बधाँनी नोडल क्लब के सहयोग से एवं जिला युवा अधिकारी दीपमाला ठाकुर के दिशा निर्देश मे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बधानी में हिंदी पखवाड़ा के उपलक्ष्य पर निबंध लेखन व भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई ! कार्यक्रम मे महाविद्यालय के सह प्रधानाचार्य जसवीर चंदेल जी मुख्यातिथि के रुप में शिरकत की ! मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में कहा कि हिन्दी हमारी मातृ भाषा है! मातृ भाषा को बढ़ावा देने के लिए सरकार हर वर्ष हिन्दी पखवाड़ा के अंतर्गत स्कूलों व अन्य संस्थाओं का आयोजन किया जा रहा है ! ताकि मातृ भाषा को बढ़ावा मिले ! युवक मण्डल बधानी नोडल क्लब के प्रधान राज कुमार राजन द्वारा मुख्यातिथि जी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ! युवक मण्डल बधानी नोडल क्लब के प्रधान राज कुमार राजन ने बताया की हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम 14 सितम्बर से 29 सितम्बर तक चलेगा जिसमे हिंदी पखवाडा के तहत निवंध/नारा लेखन/टिप्न आलेखन,भाषण प्रतियोगिता,क्विज,संगोस्टि, काव्य गोष्ठी रैली,पद यात्रा, साईकल रैली आदि कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है ! भाषण प्रतियोगिता में 09 छात्रों ने एवं निबंध लेखन में 13 बच्चों ने भाग लिया ! भाषण प्रतियोगिता व निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया व बाकि प्रतिभागियों को मैडल व कापी पेन देकर सम्मानित किया गया ! इस उपलक्ष्य पर स्थानीय स्कूल स्टाफ व युवक मण्डल बधानी नोडल क्लब के सदस्यों में सौरभ, हर्षित, देवांश, अशिश उपस्थित रहे !