जिला हमीरपुर टेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष इंजीनियर श्री पंकज लखनपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला टेबल टेनिस प्रतियोगिताओं का आयोजन 12 अक्टूबर 2023 को हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकास नगर में किया जा रहा है ।जिसके अंतर्गत इच्छुक (छात्र व छात्रा वर्ग के) U- 11 ,U-13,U-15, ,U-17 ,U-19 तथा वरिष्ठ वर्ग में (महिला व पुरुष वर्ग) भाग ले सकते हैं। जिसके लिए पंजीकरण शुल्क केवल ₹300 रखा गया है। पंजीकरण शुल्क पंजीकरण शुल्क 11 अक्टूबर या 12 अक्टूबर सुबह 9:00 बजे से पहले तक सुनिश्चित करें ।अधिक जानकारी के लिए
उपाध्यक्ष श्रीमती पूजा ठाकुर (मोबाइल नंबर 78188- 67352) से संपर्क करें से संपर्क करें। पंजीकरण शुल्क अंतरिक्ष मॉल (गांधी चौक) हमीरपुर में जमा करवाएं।
विशेष नोट:- सभी इच्छुक प्रतिभागियों से निवेदन है कि वह अपना आधार कार्ड तथा जन्मतिथि प्रमाण पत्र साथ लेकर आएं।