डी॰ डी॰ एम॰ साई कालेज कल्लर जलाड़ी में बी॰ एड॰ द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षुओं द्वारा प्रथम वर्ष के प्रशिक्षुओं के लिए फ्रैशर पार्टी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि बी॰ एड॰ के प्रधानाचार्य डाॅ॰ ओ॰ पी॰ भारद्वाज जी रहे। बी एड॰ द्वितीय वर्ष व प्रथम वर्ष के प्रशिक्षुओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया व प्रथम वर्ष के प्रशिक्षुओं को टाईटल दिए गए। इस कार्यक्रम में मिस फ्रैशर पल्लवी ठाकुर , मिस्टर फ्रैशर जितेन्द्र को चुना गया। इसके साथ इसी कार्यक्रम में मिस प्रर्सनेल्टी भारती एवं मिस्टर प्रर्सनेल्टी शुभम ठाकुर को चुना गया। अन्त में बी एड॰ के प्रधानाचार्य डाॅ॰ ओ॰ पी॰ भारद्वाज जी ने बी॰ एड॰ द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षुओं व प्रथम वर्ष के प्रशिक्षुओं को फ्रैशर पार्टी की वधाई दी । इस मौके पर कालेज का समस्त सटाफ उपस्थित रहा।
- Advertisement -