ओसामा बिन लादेन का अमेरिका को लिखा लेटर वायरल- टिक टॉक ने लगाया बैन

नई दिल्ली। शॉर्ट वीडियो एप टिकटोक ने अपने प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे ओसामा बिन लादेन द्वारा अपने जीवन काल में अमेरिका को लिखे गये लेटर को अपने प्लेटफार्म पर प्रतिबंधित कर दिया है। टिक टॉक ने इस लेटर से जुड़े सभी तरह के कंटेंट अपने प्लेटफार्म पर बैन कर दिए हैं। दरअसल अमेरिका द्वारा पाकिस्तान में हमला करके मार गिराए गए ओसामा बिन लादेन ने अमेरिका को भेजे गए अपने लेटर में लिखा था कि फिलीस्तीन पर इजरायल के कब्जे को अमेरिका का समर्थन उन कारणों में से एक वजह था जिस कारण अमेरिका पर 9 /11 को हमला किया गया था। टिकटोक पर इस लेटर के वायरल होने के बाद कुछ यूजर्स में इसका समर्थन किया है और टिकटोक पर यह लेटर ट्रेंड कर रहा था ब्लॉक होने से पहले इस लेटर को 10 मिलियन यूजर्स ने देखा था।