हमीरपुर के युवा नेता आशीष शर्मा की पदयात्रा तीसरे चरण में पहुंची हर घर व हर दर पर दस्तक दे चुके आशीष शर्मा की लगातार बढ़ी है लोकप्रियता।

हमीरपुर 23 जून – हमीरपुर सदर विधानसभा क्षेत्र में जनता के प्रबल उम्मीदवार बन कर उभरे हमीरपुर के युवा आशीष शर्मा की हर घर व हर दर पर दस्तक देने की पदयात्रा अपने तीसरे चरण में प्रवेश कर चुकी है। वीरवार 23 जून को हमीरपुर के समराला वार्ड में आशीष शर्मा अपने सहयोगियों के साथ जन समर्थन व जन विश्वास हासिल करने पहुंचे। आशीष शर्मा ने बताया कि अब तक वह 18 ग्राम पंचायतों के हर घर में जनता का समर्थन हासिल करने के लिए अलख जगा चुके हैं। इस दौरान जहां जिसकी जैसी विकास व व्यक्तिगत सहायता की जरुरत की मांग लोगों द्वारा रखी गई उसको यथाशक्ति व यथाक्षमता उन्होंने पूरा किया है। आशीष शर्मा ने बताया कि वह आम नागरिकों की सरकार और सिस्टम से आने वाली समस्याओं को लेकर सेवाभाव से राजनीति में आए हैं। क्योंकि इसके लिए उन्हें हमीरपुर सदर का हर वर्ग लगातार दबाव बनाए हुए था। जिसके चलते उन्हें आने वाले विधानसभा चुनावों में जनता का उम्मीदवार बन कर उतरने का ऐलान करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि अभी तक किसी भी सियासी दल से उनकी कोई एसोसिएशन नहीं है और अगर भविष्य में किसी सियासी दल से कोई प्रस्ताव आता है तो वह हमीरपुर सदर की जनता को पूछ कर ही फैसला लेंगे। हमीरपुर सदर में अपने बूते 25 से ज्यादा खेल मैदान, हजारों युवाओं को क्रिकेट किटें, सैकड़ों महिला मंडलों को सामाजिक जरुरत का सामान मुहैया करवा चुके आशीष शर्मा हर मौत-मातम, शादी-विवाह व अन्य समाराहों के बीच आम आदमी के मुख्य आर्कषण बने हुए हैं। आम आदमी की समस्याओं को लेकर जन अदालत में अपनी दावेदारी को निरंतर मजबूत कर रहे हैं। शायद यही कारण है कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर हमीरपुर सदर की जनता भी उन्हें स्नेह, सम्मान व समर्थन का भरपूर भरोसा दे रही है। जो कि आशीष शर्मा की बढ़ती लोकप्रियता का कारण बन रही है।