पेरिस ओलंपिक 2024 का समापन हो चुका है। खिलाड़ी अपने- अपने घरों को लौट आये हैं। ओलंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों का वतन वापसी पर खूब सम्मान किया जा रहा है। ऐसे ही पाकिस्तान के जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम भी अपने देश लौट आए हैं। अरशद नें इस बार के ओलंपिक में जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीता है। जिसके बाद पाकिस्तान की सरकार, उनके घरवाले और रिश्तेदार उनको तरह- तरह के उपहार दे रहे हैं। ऐसे में अरशद के ससुर नें उन्हें गोल्ड जीतने के बाद भैंस गिफ्ट में दी है। अरशद को मिले इस गिफ्ट की काफी चर्चा हो रही है।
नदीम के ससुर से जब इस गिफ्ट को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उनके गांव में भैंस उपहार देना सम्मान का प्रतीक है। इसके साथ ही भैंस गिफ्ट में देना काफी मूल्यवान माना जाता है। नदीम के ससुर से जब उनके बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि नदीम जमीन से जुड़े हुए इंसान हैं। इतनी बड़ी सफलता हासिल करने के बाद भी नदीम अपने गांव में अपने परिवार के साथ ही रह रहे हैं। इसके साथ ही उनके ससुर ने बताया कि नदीम का निकाह उनकी सबसे छोटी बेटी आयशा से हुआ है। नदीम और आयशा के दो बेटे और एक बेटी है। पाकिस्तान में पंजाब के खानेवाल के एक ग्रामीण इलाके में रहने वाले अरशद नदीम ने बचपन से ही काफी परेशानियों का सामना किया है। नदीम के पास विदेश में प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के भी पैसे नहीं थे। ऐसे टाइम में उनके रिश्तेदार और गांववालों नें पैसे जमा कर उनकी मदद की और उन्हें बाहर भेजा।
खेल के लिए है काफी जुनून
अरशद के ससुर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 6 साल पहले उन्होंने अपनी बेटी का निकाह नदीम से किया था। उस समय नदीम छोटी मोटी नौकरी करके गुजारा करते थे। लेकिन नदीम की सबसे बड़ी खूबी ये है कि उनके अंदर अपने खेल को लेकर जबरदस्त जुनून है। वह अपने घर और खेत में लगातार जेवलिन थ्रो की प्रैक्टिस करते रहते थे।
नदीम के ससुर का कहना है कि वो नदीम की सफलता से काफी खुश हैं। उन्होंने बताया कि नदीम बेहद जमीनी व्यक्ति हैं। हमारे घऱ आने पर भी जो बना होता है, वही खा लेते हैं। नदीम ने कभी किसी तरह की शिकायत नहीं की।