शिमला IGMC गर्ल्स हॉस्टल की चौथी मंजिल से गिरा पालमपुर का युवक, मौत

शिमला: IGMC के गर्ल्स हॉस्टल की चौथी मंजिल से गिरकर एक युवक की मौत हो गई है। घटना शनिवार देर रात की है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात को मेडिकल हॉस्टल में एक युवक गिर गया था, घायल युवक को उपचार के लिए आईजीएमसी पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया
बताया जा रहा है कि देर रात गर्ल्स हॉस्टल के बाहर कुछ गिरने की आवाज आई तो सभी हॉस्टल में रहने वाले स्टूडेंट्स ने जब बाहर देखा तो दीवार के साथ लगकर एक युवक गिरा पड़ा था। मौके पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस की मदद से घायल युवक को आईजीएमसी पहुंचाया, लेकिन सिर पर चोट लगने के कारण युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान करण पटियाल उम्र 22 वर्ष निवासी पालमपुर के रूप में हुई है। मृतक एक निजी विश्वविद्यालय में पढ़ाई करता था। मामले की जांच के पुलिस हॉस्टल के सीसीटीवी खंगाल रही है।