परिवहन निगम सेवा निवृत्तों के तेवर तल्ख हक मांग रहे, कोई भीख नहीं —अजमेर ठाकुर

हिमाचल पथ परिवहन सेवा निवृत्त कल्याण मंच की मासिक बैठक चालक प्रशिक्षण केंद्र बस हमीरपुर में जिला अध्यक्ष अजमेर सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में ओमप्रकाश उपाध्यक्ष को नंदलाल प्रदेश सचिव विशेष तौर पर उपस्थित रहे बैठक में निर्णय लिया गया कि 9 मार्च 2022 को होने वाले विधानसभा का घेराव के लिए हमीरपुर से ज्यादा से ज्यादा सदस्य भाग लेंगे, क्योंकि सरकार का लगभग साढ़े 4 वर्ष का कार्यकाल पूरा हो चुका है परंतु सरकार ने हमारी पेंशन का कोई भी अभी तक स्थाई समाधान नहीं किया और रुके हुए महंगाई भत्ते की किश्त अभी तक नहीं दी गई जिससे सेवानिवृत्त कर्मचारियों में कार के प्रति गहरा रोष व्याप्त है। जबकि जनवरी माह की पेंशन को 4 मार्च 2022 डाली गई व फरवरी माह की पेंशन अभी तक भी नहीं दी गई ,जिससे सेवानिवृत्त कर्मचारियों में सरकार के प्रति गहरा रोष व्याप्त है । उन्होंने कहा कि 30 से 35 वर्ष तक सरकार के आदेशों की पालना करते हुए दुर्गम क्षेत्रों में विकट परिस्थितियों में भी सेवाएं दीं लेकिन इस बुढ़ापे में उनकी आर्थिक स्थिति इतनी दयनीय हो चुकी है कि उनके पास अपनी बीमारी का इलाज करवाने की भी क्षमता नहीं रही ।इसलिए सरकार से अनुरोध है कि 9 मार्च 2022 से पहले सभी समस्याओं का समाधान किया जाए अन्यथा संघ संघर्ष की राह पर चलने को मजबूर होगा ,जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी। ठाकुर ने आगे कहा कि हम अपना हक मांग रहे हैं कोई भीख नहीं ।उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा परिवहन मंत्री से इन मांगों को अति शीघ्र मानने की पुरजोर मांग की है । इस अवसर पर संघ के सचिव बलवीर ,रामलाल, बलदेव सिंह ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष रघुनाथ मुख्य सलाहकार सुखदेव कुलवंत ,सिंह प्यार चंद भाग सिंह शालिग्राम ठाकुर ,श्री राम ,हरनाम सिंह ,बलदेव चौधरी ,रूपचंद व‌ लगभग 95 अन्य सदस्य उपस्थित थे ।