उपमंडल भोरंज ब्लॉक के पट्टा के पास के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा, जानिये क्यों।

राजेश खन्ना –  उपमंडल भोरंज ब्लॉक के पट्टा के पास के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा क्यू की टैक्सी प्रधान संजीव कुमार का कहना है कि रोड पर खड़े से काफी ज्यादा परेशानी का सबब बने हुए हैं क्यू की यहा पर स्थानीय दुकानदार अपनी दुकान को जो भी कुड़ा है और जो भी पानी है उस को वह अपनी दुकान से निकाल कर बीच रोड पर छोड़ देते हैं जिस से पैदल चलने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है बरसातों के दिने में खडे मे पानी भरने से जो लोग पैदल चल रहे हैं उन को भी काफी परेशानी होती है और दो पहिया वाहन भी काफी दिक्कतें आती रहती है क्यू की चौक होने के कारण आए दिन कोई न कोई बड़ा हादसा हो जाता है कुल्लू मंडी के लिए भी यही रोड जाता है लेकिन फिर भी नैशनल हाईवे 103 होने के बावजूद भी प्रशासन अपनी आँख मूँद कर सो रहा है जब तक कोई बड़ा हादसा नहीं है जाता तब तक स्थानिय भिभाग भी नहीं जग उठता है