Pishach Yoga: शनि-राहु की युति से बनने वाला है पिशाच योग, इन राशियों वाले लोग हो जाएँ सावधान

Description of image Description of image

Pishach Yoga: शनि-राहु की युति से बनने वाला है पिशाच योग, इन राशियों वाले लोग हो जाएँ सावधान

हिंदू पंचांग के अनुसार, 29 मार्च 2025 को शनि कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करने वाले हैं. इस राशि में पाप ग्रह राहु पहले से ही विराजमान हैं. ज्योतिष के जानकारों की मानें तो जब मीन राशि में शनि और राहु की युति बनेगी तो इससे पिशाच योग का निर्माण होगा. जिसे शास्त्रों में बेहद अशुभ और नुकसान देने वाला बताया गया है. पिशाच योग बनने से जातक को भूत-प्रेत से डर सताने लगता है, करियर में परेशानियां, गंभीर बीमारियों या दुर्घटना का सामना, आर्थिक नुकसान, वैवाहिक जीवन में परेशानियां, बेवजह खर्चे, संपत्ति संबंधी विवाद में नुकसान हो सकता है. पिशाच योग बनते ही किन राशियों को सावधान रहना होगा आइए जानते हैं.

कर्क राशि

पिशाच योग (vampire yoga) के बनते ही कर्क राशि को जातकों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती हैं. नौकरी या व्यापारियों की टेंशन इस दौरान बढ़ेगी. बुरी खबर, चोट लगना या किसी हादसे का शिकार होना या दुर्घटना होने की भी इस बीच प्रबल संभावनाएं होंगी, सावधान रहें.

कन्या राशि

29 मार्च से आपकी आर्थिक स्थिति पर विपरीत प्रभाव पड़ने शुरू हो सकते हैं. घरेलू खर्चे बढ़ेंगे, कर्जा लेने से बचें लेकिन संभावनाएं हैं कि इस बीच आपको कर्जा भी उठाना पड़ सकता है. अगर इस दौरान आप कहीं निवेश की योजना बना रहे हैं तो संभलकर रहें क्योंकि फायदा कम और नुकसान ज्यादा हो सकता है.

वृश्चिक राशि

आपके कर्मों का फल मिलने का समय है. अगर आपने गलत तरीके से पैसा कमाया है तो इस बीच वो सारा पैसा सूद समेत आपको वापस करने की नौबत आ जाएगी. रिश्तों को संभालकर रखें, कड़वे या अपशब्द कहने से बचें नहीं तो रिश्ते में खटास आ सकती है. विवाद से दूर रहें नहीं तो कानूनी पचड़े में फंस सकते हैं.

कुंभ राशि

शनि और राहु की ये युति आपके मान-सम्मान को ठेस पहुंचा सकती है. अहंकार या भ्रम से बचें नहीं को पछताना पड़ेगा. पारिवारिक शांति नहीं मिलेगी, बढ़ते खर्चों के कारण घर में झगड़े भी बढ़ने लगेंगे.

मीन राशि

ये पिशाच योग आपकी आमदनी प्रभावित कर सकता है. आर्थिक स्थिति पर बुरा प्रभाव पड़ेगा. आपको सलाह दी जाती है कि आप इस दौरान किसी तरह का नया कार्य अपने हाथों में न लें. नई नौकरी लेने से पहले जांच कर लें. किसी भी तरह का वादा किसी से न करें. आपको धोखा मिल सकता है और धन हानि हो सकती है.

यह खबर धार्मिक मान्यताओं के आधार पर लिखी गई है अतः या पूरी तरह सटीक है इसकी पुष्टि हम नहीं करते