संगड़ाह : पिकअप की छत पर सवारियां ढोना पड़ा महंगा, साढ़े 15 हजार का चालान

राज्य स्तरीय जनजातीय नृत्य एवं शिल्प महोत्सव के अंतिम संध्या किन्नौरी स्टार नाईट में किन्नौर रफी के नाम से मशहूर कलाकार केदार नेगी के कार्यकर्म में एक पुलिस अधिकारी द्वारा माइक छिनने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।

वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि जिस समय केदार किन्नौरी गीत गा रहे थे, उसी दौरान एक पुलिस ने माइक हाथ से छीन लिया। इसके बाद कार्यक्रम मे दर्शकों ने पुलिस प्रशासन से मौक़े पर नाराज़गी भी व्यक्त की थी। किन्नौर रफी केदार नेगी के इस पूरे घटनाक्रम पर कहा कि इस पूरी घटना से उनके मान-सम्मान को ठेस पहुंची है। मुझे प्रशासन ने किन्नौरी स्टार नाईट मे गीत गाने के लिए बुलाया था लेकिन गीत गाते हुए अचानक पुलिस द्वारा माइक को बिना बताये छीना गया।

उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा उनके हाथ से माइक छीनने का तरीका गलत था। इस घटना से किन्नौर की संस्कृति व किन्नौरी कलाकारो के मान सम्मान को गहरा धक्का लगा है। दर्शकों ने इस घटना को लेकर नाराज़गी व्यक्त भी की थी। घटना पर पुलिस ने समय का हवाला दिया। लेकिन कार्यक्रम का समय समाप्त हो रहा था तो माइक को हाथ से छिनना नहीं, बल्कि समय बारे उन्हें कहा जाना चाहिए था।

नेगी ने कहा कि उनके साथ हुए इस व्यवहार को लेकर उपायुक्त से भी मुलाक़ात की थी। लेकिन वहाँ से भी किसी प्रकार का स्पष्ट जवाब नहीं मिला।उन्होंने कहा कि जिस पुलिस ने उनके हाथ से माइक छिना है वो अगर माफ़ी नहीं मांगते तो किन्नौर के सांस्कृतिक दल प्रशासन के दूसरे किसी भी कार्यक्रम मे हिस्सा नहीं लेंगे।