पाकिस्तानी आतंकवादी मोहम्मद अजमल कसाब को 26/11 मुंबई हमलों के दौरान पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों को प्रमोशन दी गई है, जो 2008 से प्रभावी मानी जाएगी। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 22 मार्च के सरकारी प्रस्ताव (आदेश) के अनुसार, इन बहादुर पुलिसकर्मियों को पदक, पुरस्कार और नकद पुरस्कार दिए गए थे लेकिन पदोन्नति के रूप में कोई इनाम नहीं दिया गया था, इसलिए उन्हें पदोन्नति देने का फैसला लिया गया है।
एक अधिकारी ने बताया कि कांस्टेबल से लेकर निरीक्षक तक, 15 पुलिसकर्मी उस टीम का हिस्सा थे, जिसने कसाब को पकड़ा था। बताया गया है कि 22 मार्च को इन पुलिस अधिकारियों को ‘one-step’ प्रमोशन दिया गया है। ऐसे में इन पुलिसकर्मियों को दो से आठ लाख के बीच का मोनेटरी बेनिफिट मिल सकता है।
बड़ी बात यह है कि ये पदोन्नति 2008 से ही प्रभावी मानी जाएगी। यहां वन स्टेप प्रमोशन का मतलब है कि उन अधिकारियों को उनके पद से एक पद ऊपर के अधिकारियों के जितनी पगार दी जाएगी।