संधोल स्वास्थ्य खंड में चरमराई सफाई व्यवस्था।

समुचित खंड में मात्र एक नियमित सफाई कर्मचारी –
मात्र आर के एस के माध्यम से रखे गए हैं सफाई कर्मचारी-
सफाई व्यवस्था ना होने से नहीं हो रही है नलबंदी और नसबंदी-
सिविल अस्पतालों में आधा दर्जन से अधिक पद हेैं सफाई कर्मचारियों के सृजित-
टिहरा मंडी— घर द्वार स्वास्थ्य सेवाएं देने के सरकार के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। संधोल स्वस्थ खंड में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। स्वास्थ्य खंड में 1 दर्जन से अधिक बड़े स्वास्थ्य संस्थान से लेकिन एक स्वस्थय संस्थान में यानी सिविल अस्पताल संधोल में ही मात्र एक नियमित सफाई कर्मचारी है । स्वास्थ्य खंड में चार सिविल अस्पताल टिहरा ,संधोल धर्मपुर तथा मंडप संस्थान हैं।जिनकी आबादी प्रति स्वास्थ्य केंद्र 20,000 से अधिक है ।वहीं चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झंगी,चोंलगढ,चोलथरा तथा सज्जयो पिपलू संस्थान हैं जिनकी प्रति संस्थान 10000 तक की आबादी है इसी कड़ी में 5 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परसदा मोरला ,झगी डरबाड तथा पैहड कार्यरत हैं। लेकिन विडंबना यह है कि किसी भी स्वास्थ्य संस्थान में एक ही सफाई कर्मचारी नहीं है। माञ रोगी कल्याण समिति के तहत 2 घंटे के लिए सफाई कर्मचारी रखे गए हैं ।सफाई की व्यवस्था न होने के चलते नलबंदी और नसबंदी भी नहीं हो पा रही है ।जबकि हर बड़े स्वास्थ्य संस्थान में 8 से 10 पद सफाई कर्मचारियों के भरने को हैं, लेकिन कोई भी कर्मचारी किसी भी संस्थान में नहीं है जहां तक समूचे स्वस्थय खंड के खंड में विशेषज्ञ चिकित्सकों का सवाल है वे भी खाली हैं। इस संदर्भ में कार्यवाहक बीएमओ संधोल डाo धर्मपाल ने कहा कि समूचे स्वस्थय खंड का सारा मसौदा आला अधिकारियों के ध्यान में है ,और समय-समय पर पत्राचार भी किया जा रहा है ।