हिमाचल में सड़क से नीचे खेत में पलटी निजी बस, 11 यात्री घायल।

मंडी जिला में सोमवार दोपहर बाद हुए बस हादसे में 11 लोग घायल हो गए है। घायलों में 9 महिलाएं, एक पुरुष और एक बच्चा शामिल हैं। वहीं दो घायल महिलाओं की हालत गंभीर होने के कारण इलाज के लिए श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक रैफर किया गया है। अन्य घायलों को सिविल अस्पताल बलद्वाड़ा में इलाज के लिए शिफ्ट किया गया है।

घायलों की शिनाख्त वनिता देवी(34) पत्नी सतीश कुमार गांव खलियाना तहसील बलद्वाड़ा जिला मंडी, पार्वती देवी (42) पत्नी शक्ति चंद गांव रेहडी तहसील बलद्वाड़ा, रितिका शर्मा(19) पुत्री हेम राज गांव कसमैला तहसील बलद्वाड़ा जिला मंडी, निर्मला देवी (39) पत्नी रघुवीर सिंह गांव कसमैला तहसील बलद्वाड़ा जिला मंडी, सूर्यांश शर्मा (12) पुत्र श्याम लाल शर्मा गांव कसमैला तहसील बलद्वाड़ा जिला मंडी, गुरदेई (68) पत्नी मेहर चंद गांव कवाल डाकघर जेहमत तहसील बलद्वाड़ा, शकुंतला देवी (43) पत्नी देव राज गांव व डाकघर बघवान तहसील बलद्वाड़ा, मंजू देवी (35) पत्नी श्याम लाल गांव कसमैला तहसील बलद्वाड़ा, पूजा देवी (24) पत्नी संतोष कुमार, रीता देवी (43) पत्नी हंस राज गांव रेहड़ी डाकघर कसमैला तहसील बलद्वाड़ा, बस चालक अश्वनी कुमार (46) पुत्र लाल मन गांव भद्रवानी डाकघर जेहमत तहसील बलद्वाड़ा जिला के तौर पर हुई है। घायलों का इलाज सिविल अस्पताल बलद्वाड़ा और मेडिकल कॉलेज नेरचौक में जारी है।

बता दें कि मंडी जिला के विधानसभा क्षेत्र सरकाघाट के तहत ग्राम पंचायत बालहड़ा के खलियाना गांव में सुंदरनगर-जाहू रूट पर चलने वाली प्राइवेट बस रावत सड़क से नीचे खेत में पलटने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के समय बस बलद्वाड़ा से सुंदरनगर की ओर जा रही थी। वहीं हादसे में बस में बैठे 11 लोग घायल हो गए हैं। इनमें से 2 महिलाओं की हालत गंभीर होने के कारण उपचार के लिए श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक रैफर कर दिया गया है।

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि बलद्वाड़ा से सुंदरनगर आ रही एक प्राइवेट बस ग्राम पंचायत बालहड़ा में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। उन्होंने कहा कि हादसे में 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दुर्घटना में घायल दो महिलाओं का इलाज श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक में चला हुआ है।