Homeहिमाचलकाले बिल्ले लगाकर परिचालकों का विरोध प्रदर्शन जारी

काले बिल्ले लगाकर परिचालकों का विरोध प्रदर्शन जारी

हमीरपुर- प्रदेश एचआरटीसी परिचालक यूनियन हमीरपुर क्षेत्र के परिचालकों का वेतन विसंगति के मुद्दे को लेकर चल रहा विरोध प्रदर्शन लगातार दसवें दिन भी जारी रहा।इस विरोध प्रदर्शन में परिचालकों ने काले बिल्ले लगाकर सरकार के समक्ष शांति पूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन किया।यह बात हमीरपुर डिपो के परिचालक यूनियन के प्रधान विनय राणा व उप प्रधान अरविंद कुमार ने संयुक्त ब्यान में कही।

उन्होंने बताया कि सभी परिचालक काले बिल्ले लगाकर अपनी ड्यूटी का निर्वाहन कर रहे हैं।ये प्रदर्शन 5 दिसम्बर तक लगातर ऐसे ही जारी रहेगा। यदि उनकी वेतन विसंगती का हल नहीं किया जाता तो वे 6 दिसम्बर को शिमला में मुख्य कार्यालय तक भारी रोष रैली निकालेंगे । उसके बाद बैठक में आगे की रणनीति प्रदेश एचआरटीसी परिचालक यूनियन हिमाचल प्रदेश के बैनर तले बनाई जाएगी।इस अवसर पर बलराम, सतीश कुमार,अनिल कुमार, संजय कुमार,अनिल,,सूरज प्रकाश,बिशन दास,विनय,सुरेश, गुरदीपसिंह व दुनीं चन्द सहित दर्जनों परिचालक उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!