हिमाचल पथ परिवहन निगम ड्राईवर्ज यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष मान सिंह ने सरकार व निगम के अधिकारियों को दी चेतावनी 15 फरवरी से पहले देय भतों का करें भुगतान नहीं तो शुरू किया जायेगा आदोंलन

1
Description of image Description of image

हिमाचल पथ परिवहन निगम ड्राईवर्ज यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष मान सिंह ने सरकार व निगम के अधिकारियों को दी चेतावनी 15 फरवरी से पहले देय भतों का करें भुगतान नहीं तो शुरू किया जायेगा आदोंलन

हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रांतीय अध्यक्ष मान सिंह बुधवार को धर्मपुर पंहुचे और उन्होंने मीडिया को सम्बोंधित करते हुए कहा कि सरकार व हिमाचल पथ निगम के अधिकारी यूनियन द्वारा बार बार उठाई जा रही मागों को पूरा नहीं कर रहे है और हर बार कोरा आश्वासन दे रहे है । उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार व निगम उनकी मागों को पूरा नहीं करता है तो 15 फरवरी से आदोंलन शुरू किया जायेगा जिसकी जिम्मेवारी प्रदेश सरकार व निगम की होगी । उन्होंने कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम में कार्यरत चालकों व परिचालकों का लगभग 65 महिनों का अतिरिक्त एवं रात्री भता बकाया है उसे तुंरत दिया जाये । उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 के पे कमिशन की 50हजार रूपये की किस्त जो कि हिमाचल प्रदेश के सभी विभागों के कर्मचारियों को मिल चुकी है परतुं निगम के कर्मचारियों को आज तक नहीं मिली है उसे तुंरत दिया जाये । उन्होंने कार्यशालाओं में कलपूर्जों की भारी कमी है उसे भी पूरा किया जाये । उन्होंने कहा कि निगम में साधारण श्रेणी की 500 बसें तुंरत लाई जाये ताकि प्रदेश की जनता को अच्छी सुविधा मिल सके । वहीं उन्होंने कहा कि जो ड्राईवरों के पद रिक्त पड़े है उन्हें भरने के लिए कम से कम 500 ड्राईवरों की भर्ती की जाये ताकि ड्राईवरों को राहत मिल सके तथा चालकों व परिचालकों की रूकी हुई पदोनती को भी बहाल करें । उन्होंने कहा कि बिलासपुर में 2 फरवरी को हुई बैठक में यह फैसला लिया था उस पर कायम है और अगर सरकार व प्रबंधन उनकी मागों को 15 फरवरी से पहले पहले पूरा करके सारे देय भते नहीं देता है तो 15 फरवरी के बाद हिमाचल परिवहन ड्राईवर युनियन कभी भी संघर्ष का बिगुल बजाने को मजबुर हो जायेगा जिसकी पूरी जिम्मेवारी प्रदेश सरकार व प्रंबधन की होगी । इस मौके पर राज्य के पदाधिकारी दीपक शर्मा, सुरेश ठाकुर, जगरनाथ ठाकुर, कर्णवीर, जगीर सिंह, राजेन्द्र सिंह, राकेश कुमार, जीवन राणा, योगराज भी उपस्थित रहे ।