हर घर तिरंगा और संस्कृत सप्ताह को बढ़ावा देने के लिए हिमाचल राज्य संस्कृत शिक्षक परिषद द्वारा शुरू किया गया प्रचार अभियान- डॉ मनोज शैल

ब्यूरो बिलासपुर – हिमाचल राज्य संस्कृत शिक्षक परिषद ने सोमवार को आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर एवं संस्कृत सप्ताह के उपलक्ष्य पर और हर-घर-तिरंगा अभियान की सफलता को बढ़ावा देने के लिए एक अभियान शुरू किया। अभियान की शुरुआत जिला मण्डी में संस्कृत शिक्षक परिषद् के प्रदेशाध्यक्ष डॉ मनोज शैल के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष लोकपाल, उपाध्यक्ष नरेंद्र और खंड महासचिव आचार्य नरेश शर्मा ने मण्डी बाजार एवं उपायुक्त कार्यालय परिसर में आमजन को संस्कृत सप्ताह की शुभकामना देते हुए तथा हर घर तिरंगा अभियान के बारे में जागरूकता हेतु पोस्टर देकर की। इसी तरह ऊना जिले में जिलाध्यक्ष बलवीर चंद व महासचिव डॉ. शिव कुमार के नेतृत्व में अभियान चलाया गया और विद्यालयों विविध प्रकार की भारत माता, तिरंगा, निर्माण आदि पोस्टर प्रतियोगिता करवाई गई। हमीरपुर में जिलाध्यक्ष नरेश मलोटिया की अध्यक्षता में और कांगड़ा में जिलाध्यक्ष डॉ अमनदीप शर्मा की अध्यक्षता में शिमला में कामेश्वर शर्मा , सोलन में कमलकांत गौतम, बिलासपुर में जितेन्द्र भारद्वाज, के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। प्रदेशाध्यक्ष डॉ मनोज शैल ने कहा कि हिमाचल राजकीय संस्कृत शिक्षक परिषद ने 8 अगस्त से 14 अगस्त तक संस्कृत सप्ताह मनाने और 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर-घर तिरंगा अभियान की जागरूकता का अभियान चलाया है। विद्यालयों में 8 अगस्त को 1. शुभकामना पोस्टर, 2. आजादी का अमृत महोत्सव पर पोस्टर, 2. तिरंगा निर्माण, 4. भारतमाता का चित्र निर्माण इत्यादि गतिविधियां आयोजित की गई। 9 अगस्त को हर घर तिरंगा अभियानम् एवं संस्कृतसप्ताहस्य शुभकामना, शुभसंस्कृतदिनम्, मम भाषा संस्कृतम् या अन्य ध्येय वाक्यों के साथ रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा, जिसका आकार लगभग 4 फीट के वृत्त में होना चाहिए। 10 अगस्त को विद्यालयीय छात्रों के द्वारा सुबह सामूहिक रुप से संस्कृत श्लोकों के साथ, मन्त्रों के साथ या गीतों के साथ लघु शोभा यात्रा का आयोजन किया जायेगा। 11 अगस्त को विद्यालयों में संस्कृत विद्वानों या सेवानिवृत्त संस्कृत शिक्षकों का पुष्प देकर अभिनन्दन एवं उनका उद्बोधन होगा तथा पोस्टर निर्माण प्रतियोगिताया व रंगोली प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों का चयन होगा। 12 अगस्त को विद्यालय के छात्रों द्वारा संस्कृत में बनाऐ गए पोस्टरों के साथ ‘हर घर तिरंगा अभियान’ की शोभा यात्रा में भाग लिया जायेगा तथा लोगों को संस्कृत सप्ताह एवं हर घर तिंरगा अभियान से अवगत करवाया जायेगा। 13 अगस्त को कक्षा 6 से दसवीं तक राज्यस्तरीय संस्कृत-संस्कृति महाक्विज गूगल फार्म के माध्यम से करवायी जायेगी। 14 अगस्त को स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनाओं के पोस्टर बनाऐंगे जिनमें संस्कृतदिवसस्य शुभकामनाः, स्वाधीनातायाः अमृतमहोत्सवः, हर-घर-तिरङ्गा अभियानम् इत्यादि वाक्यों का प्रयोग किया जा सकता है। छात्र अपने द्वारा बनाऐ गए पोस्टरों की फोटो खींच कर सोशल मीडिया पर शेयर करेंगे तथा अपने सभी सम्बन्धियों को शेयर करेंगे। 15 अगस्त को सभी देशभक्ति गीतों के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मनायेंगे।