पंजाब में हौसलाबंद बदमाशों ने बंदूक की नोक पर लूट की घटना को अंजाम दिया। जालंधर में गुरुवार रात को सोढल चौक के पास फ्लिपकार्ट के ऑफिस से हथियारबंद लुटेरों ने गन प्वाइंट पर करीब तीन लाख की नकदी व पांच मोबाइल लूट लिए।
जानकारी अनुसार घटना उस समय हुई जब कार्यालय के सारे सामान का हिसाब-किताब लगाया जा रहा था। फ्लिपकार्ट के कर्मचारी साहिल ने बताया कि लुटेरों की संख्या पांच थी और उन्होंने चेहरे ढके रखे थे।
सूचना पाकर एसीपी दमनप्रीत सिंह और थाना आठ के एसएचओ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर लिया और सीसीटीवी खंगाल रही है।चार लुटेरों ने अंदर घुसते ही रिवॉल्वर दिखाकर सबको एक तरफ खड़े कर दिया। एक लुटेरे ने अंदर के डीवीआर को उतार लिया।