Punjab: Filmy Style में 3 दुकानों से सामान और नगदी लेकर चोर फरार

लुधियानाः शहर में पुलिस की ढीली कार्रगुजारी के चलते बेखौफ चोर सरेआम वारदातों को अंजाम दे रहे है। हालात यह हो गए है कि चोर एक साथ कई दुकानों में वारदात कर रहे है। ताजा मामला राम नगर इलाके से सामने आया है। जहां 3 चोरों ने तीन दुकानों को देर रात निशाना बनाया है। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जिसमें देखा जा सकता है कि फिल्मी स्टाइल में दोनों चोर हाथ में ईंट लेकर आते है और बेखौफ होकर तीनों दुकानों में वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते है। देर रात चोरों ने Raj Confection, HSY करियाना स्टोर सहित अन्य दुकान को निशाना बनाया है।

सोहन कुमार ने बताया कि होलसेल आटे का काम करता है। उन्होंने बताया कि दुकान में 3 लुटेरे आए और तिजौरी से 1500 नगदी सहित आईपेड लेकर चले गए। पीड़ित ने कहा कि दुकान में सामान खत्म होने के कारण काफी बचाव रहा। वहीं साथ में दो दुकानों में पहले वारदात हो चुकी है। पीड़ित ने बताया कि घटना की शिकायत पुलिस को दे दी है। स्पलेंडर में तीन लुटेरे आए थे। इस दौरान दो लुटेरे दुकान में घुसकर नगदी और आईपेड लेकर चले गए।

वहीं युवराज ने बताया राम नगर गली नंबर 3 बजे वह दूध के लिए आया तो देखा दुकान के शटर टेडा हुआ पड़ा था। इस दौरान उसने चौकीदार को बुलाया और घटना के बारे में पूछा, लेकिन चौकीदार ने कहा कि वह राउंड पर गया हुआ था, जिसके चलते उसे पता नहीं लगा। दुकानदार ने कहा कि तिजौरी से 6 से 7 हजार नगदी चोर ले गए। इस दौरान गुड़ियां का फोन भी साथ ले गए। घटना की शिकायत पीड़ित ने पुलिस को दे दी है। पीड़ित ने बताया दो दिन पहले मनोहर नामक दुकानदार की दुकान से नगदी लेकर चोर फरार हो गए थे।

वहीं युवक ने बताया कि सुबह वह दूध लेने गया था। इस दौरान एक्टिवा सवार युवक उसके पास आए और उन्होंने चोरी की वारदात के बारे में बताया। जिसके बाद जब वह दुकान पर आया तो उसने देखा कि दुकान का सारा सामान बिखरा हुआ था। वहीं तिजोरी भी बिखरी हुई थी। पीड़ित ने बताया पर्स में 5 हजार रुपए सहित अन्य दस्तावेज पड़े हुए थे। पीड़ित ने बताया कि चोर पर्स साथ ले गए। पीड़ित ने कहा कि देर रात 1ः25 बजे चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें देखा जा सकता है कि एक चोर के हाथ में ईंट पकड़ी हुई है, जबकि दूसरा चोर शटर के नीचे से दुकान में घुस रहा है।