राधा स्वामी डेरा ब्यास : सत्संग के दौरान बाबा जी के एक इशारे पर रो पड़ी संगत, बाबा जी के प्रवचन ने संगत को भावुक किया
राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने अपने उत्तराधिकारी का ऐलान कर दिया है। उन्होंने 45 वर्षीय जसदीप सिंह गिल को अपना उत्तराधिकारी बनाया है और उन्हें संगत को नाम देने का अधिकार भी दिया है।
आज सुबह सत्संग में मौजूद हर श्रद्धालु की आंख नम थी। श्रद्धालुओं का कहना है कि आज सुन्दर सत्संग में शामिल होने का अवसर मिला। बाबाजी हुजूर के साथ पहुंचे, इस दौरान संगत बेहद भावुक हो गई। बाबा जी खुश थे और स्वस्थ दिख रहे थे।
आज के सत्संग का विषय था गुरु। वहां मौजूद संगत ने बताया कि आज बाबा जी और नए हजूर दोनों मौजूद थे। बाबा जी स्टेज से कुछ नहीं बोले, संगत बहुत रो रही थी। सत्संग दौरान आज जब पर्दा हटा तो बाबा जी हाथ जोड़ कर स्टेज पर आए तो संगत बहुत रो रही थी। पर्दा बंद हुआ तो बाबा जी गद्दी पर बैठ गए, फिर दोबारा पर्दा खुला तो नए हजूर जी आए, मुंह नीचे करके बाबा जी को सीधा माथा टेका, तो बाबा जी उनकी पीठ पर हाथ रखा। इस दौरान संगत इतना ऊंची ऊंची रो पड़ी, फिर बाबा जी ने संगत को अंगुली से ना रोने का इशारा किया।
बता दें कि जसदीप सिंह गिल डेरा ब्यास के 7वें मुखी होंगे। बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों की तरफ से डेरा ब्यास के सैक्रेटरी देवेंद्र कुमार सीकरी द्वारा सेवादार-इंचार्जों को भेजे गए लैटर में लिखा है कि संत-सतगुरु एवं राधा स्वामी सत्संग ब्यास के संरक्षक बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने जसदीप सिंह गिल को राधा स्वामी सत्संग ब्यास सोसायटी का संरक्षक मनोनीत किया है। वे तत्कार प्रभाव से यानी 2 सितंबर 2024 से संरक्षक के रूप में उनका स्थान लेंगे और नामदान देने का भी पूरा अधिकार होगा Read More