Radha Soami Dera Beas -कौन हैं जसदीप सिंह गिल? बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने किया ऐलान,जसदीप सिंह गिल होंगे डेरा ब्यास के नए उत्तराधिकारी
Dera Beas पंजाब में अमृतसर के ब्यास में स्थित डेरा राधा स्वामी के मुखी गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने अपने नए उत्तराधिकारी की घोषणा कर दी है. उन्होंने जसदीप सिंह गिल को अपना उत्तराधिकारी बनाया है। अब डेरा ब्यास के नए प्रमुख के रुप में जसदीप सिंह गिल होंगे. वो आज से इस पद पर बैठेंगे.
गौरतलब है कि कुछ साल पहले बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लो को कैंसर डिटेक्ट हुआ था। जिसका लंबा इलाज चला। वहीं गुरिंदर ढिल्लों हृदय रोग से भी पीड़ित हैं। डेरा ब्यास का काफी प्रभाव है। पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर कई बड़े नेता यहां आ चुके हैं।
संगत से की स्नेह देने की अपील
अपना उत्तराधिकारी घोषित करने के बाद एस एम न्यूज़ की टीम को जानकारी देते हुए बाबा गुरिंदर ढिल्लो ने कहा कि जिस प्रकार हुजूर महाराज जी के बाद उन्हें संगत का भरपूर सहयोग व प्यार मिला है, उसी प्रकार जसदीप सिंह गिल को भी संरक्षक व संत सतगुरु के रूप में उनकी सेवा निभाने में वही प्यार और स्नेह दिया जाए।
कौन हैं जसदीप सिंह गिल ?
राधा स्वामी डेरा ब्यास के नए प्रमुख जसदीप सिंह गिल स्वास्थ्य सेवा और दवा उद्योग में बड़ा नाम हैं। उन्होंने कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से केमिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी की है। लंदन बिजनेस स्कूल में एक कार्यकारी शिक्षा कार्यक्रम पूरा किया है और आईआईटी दिल्ली से स्नातक की डिग्री हासिल की है। प्रमुख दवा कंपनियों रैनबैक्सी और सिप्ला में वह बड़े पदों पर काम कर चुके हैं। जसदीप सिंह सिप्ला लिमिटेड के मुख्य रणनीति अधिकारी और वरिष्ठ प्रबंधन कार्मिक रह चुके हैंं। उन्होंने कंपनी के बाहर अपने व्यक्तिगत हितों को आगे बढ़ाने के लिए इसी साल अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उनका अंतिम कार्य दिवस 31 मई, 2024 तक था।
आपको बता दें कि अब पंजाब में अमृतसर के ब्यास में स्थित डेरा राधा स्वामी के मुखी गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने अपना उत्तराधिकारी चुन लिया है। उन्होंने 45 वर्षीय जसदीप सिंह गिल को अपना उत्तराधिकारी बनाया है। जसदीप सिंह गिल आज से डेरा ब्यास की गद्दी संभालेंगे। Read More