हिमाचल में फिर टूटा बारिश का कहर, भारी बारिश से ऊना में क्षतिग्रस्त हुआ पुल, लेह- मनाली हाइवे बंद |

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से भारी बारिश हुई है. बीती रात को हुई बारिश से काफी ज्यादा नुकसान की खबरें आने लगी हैं. शिमला के रामपुर में जहां बादल फटने से तकलेच गांव में अफरातफरी मच गई. वहीं, ऊना में पुल टूट ने सड़क बंद हो गई गया. साथ ही लेह-मनाली हाईवे (Leh Manali NH) भी लैंडस्लाइड के चलते बंद हो गया है.

सूत्रों की माने तो ऊना जिले में ऊना-संतोषगढ़ रोड पर स्थित रामपुर पुल बीच से टूटा है. देर रात भारी बारिश से बाढ़ आने के बाद पुल क्षतिग्रस्त हो गया. ऐसे में अब अब आरटीओ कार्यालय लिंक रोड से ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है. वहीं, मनाली में अटल टनल के धुंधी के पास भू-स्खलन हुआ है और लेह मनाली हाईवे बंद हो गया है. इसी तरह चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पंडोह के पास लैंडस्लाइड के चलते देर रात बंद रहा, लेकिन सुबह खुल गया है.