Homeदेशहिमाचलसंगठन के हालात ब्यान किये कांग्रेस सह प्रभारी से मिले राजीव राणा

संगठन के हालात ब्यान किये कांग्रेस सह प्रभारी से मिले राजीव राणा

संगठन के हालात ब्यान किये कांग्रेस सह प्रभारी से मिले राजीव राणा 

 कहा जल्द ही बड़े बदलाव के साथ सक्रियता से संगठन की मज़बूती के लिये कार्य किया जायेगा
असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) हिमाचल प्रदेश चेयरमैन व पूर्व सचिव हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी राजीव राणा ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सचिव, सह-प्रभारी हिमाचल प्रदेश विदित चौधरी और चेतन चौहान से प्रदेश कार्यलय राजीव भवन शिमला में शिष्टाचार भेंट की, राजीव राणा ने संगठन और सरकार के बीच ताज़ा हालात का ब्यौरा दिया,राजीव राणा ने कहा कि प्रदेश सह- प्रभारी ने उनके कार्यों को देख संतुष्टि जताई, और ये आश्वाशन दिया कि जल्द ही हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी में भारी फेरबदल के साथ और भी बेहतरीन तरीके से संगठन में निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को पदोउन्नत कर संगठन को और भी मज़बूत किया जायेगा।
प्रदेश चेयरमैन राजीव राणा द्वारा हिमाचल कांग्रेस कमेटी के लिये किये योगदान से प्रभारी पूरी तरह अश्वाशत (सहमत )दिखे।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!