पंचायत पटनौण के आंगनबाड़ी केंद्र धार में आजादी दिवस और रक्षाबंधन का पावन त्योहार मनाया गया । इसकी अध्यक्षता वार्ड सदस्य बंदना कुमारी ने की। कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों को वताया गया कि जैसे एक भाई अपनी बहन की रक्षा करता है उसी तरह आंगनबाडी कार्यकर्ता भी गर्भवती, धात्री माता आई वच्ची की रक्षा कवच के रूप में कार्य करती है । आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी आपकी वैसे ही रक्षा करती है कार्यक्रम में आंगनवाडी कार्यकर्ता कुसमा कुमारी , आशा वर्कर वीना देवी, वार्ड सदस्य वंदना कुमारी सागरी देवी. काजल, शशिवाला देवी , सहायिका पानो देवी ने भाग लिया ।