टिहरा (मण्डी) — क्षेत्र की अजय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरौन के बच्चों ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर मंगलवार को स्कूल परिसर से अवाह देवी बाजार तक एक जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर पेंटिंग भाषण नारा लेखन निबंध लेखन आदि स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। जिसमें ईशांत ,प्रियांश, अक्षित ,जसमित, ईशा , वंशिका, पायल ,सुरभि, शुभम, हर्ष राणा, आयुष चंदेल ,सूर्यांश ,अवनी, दिविजा, आर्यन, कृति, बिहान ,अद्विका ,कीर्ति वैष्णवी, अक्षित ,करूंण सिखा, भावना ,रुचिका ,एंजेल ,कशिश ,तान्या ,काजल ,दिव्यांशु, तान्या, अनिकेत, विवेक ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में पाठशाला के सभी बच्चों प्राध्यापकों अध्यापकों ने भाग लिया। बच्चों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य लता पठानिया ने कहा कि नशा नई पीढ़ी के लिए बहुत बड़ा संकट है इससे बचने के लिए स्वयं को जागरूक करें। वहीं औरों को भी जागरूक करें । ताकि एक स्वच्छ व स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके । और युवा पीढ़ी जो देश का भविष्य है ,उसे इस धीमे जहर से बचाया जा सके।