रामलीला नाटक मंच हमीरपुर द्वारा बरसों से रामलीला का मंचन हमीरपुर शहर के अंदर किया जा रहा है उस में रात्रि डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा भी पहुंचे। इस दौरान रामलीला नाटक मंच हमीरपुर के अध्यक्ष श्री विजय हांडा ने उनको व साथ आए गणमान्यों को टोपी व शाल से सम्मानित किया ।
इस अवसर पर डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि रामलीला मंचन हमारे सनातन धर्म की धरोहर हैं और हजारों वर्षों से पूरे भारतवर्ष में बड़े ही उत्साह के साथ हर वर्ष इनका आयोजन बड़े ही उत्साह के साथ किया जाता है। डॉक्टर वर्मा ने कहा कि भाग दौड़ वाली आज के समय की इस जिंदगी में हमारे बच्चे ज्यादातर स्मार्टफोन और कार्टून देखने में व्यस्त रहते हैं, उनके लिए अपने सनातन धर्म को जानने का रामलीला बहुत ही अच्छा मंच है।इस अवसर पर उन्होंने रामलीला नाटक मंच को अपनी तरफ से 21हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की। इस अवसर पर उनके साथ नगर परिषद के अध्यक्ष मनोज मिन्हास, पार्षद राजकुमार,पार्षद डॉक्टर हर्ष कालिया व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।