राष्ट्रीय सेविका समिति का 15 दिवसीय प्रवेश व प्रबोध वर्ग हमीरपुर के अणु स्थित आॅल माईटी स्कूल में 17 जुलाई से 30 जुलाई, 2022 तक चलेगा।

समिति की प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वर्ग के तहत आज पथ संचलन का आयोजन नगर परिषद हाॅल (टाउन हाॅल) से भौटा चैक, नादौन चैक, गांधी चैक होते हुए नगर परिषद के परिसर प्रांगण में समाप्त होगा।
इस संचलन में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आई 150 सेविकाएं पथ संचलन का प्रदर्शन कर भाग लेगी।
शिविर में कुल 13 शिक्षिकाएं विभिन्न विषयों पर सेविकाओं को प्रशिक्षित कर रही हैं। उल्लेखनीय है कि 2 शिक्षिकाएं दिल्ली व पंजाब से शिविर में सम्मिलित हुई है जबकि 11 शिक्षिकाएं प्रदेश से संबंध रखती है।
शिविर में योग, श्लोक अभ्यास, शाखाचार पद्धति, योग निद्रा, भौतिक सत्र, विषय परख चर्चा, विर्ष परख कार्यशाला, घोष अभ्यास, सांय स्मरण, प्रतिभा प्रकटीकरण (सांस्कृतिक कार्यक्रम) आयोजित किए जाते हैं।
शिविर में रोहडू, सिरमौर, चम्बा, ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, शिमला, सोलन, कुल्लू मण्डी की सेविकाएं भाग ले रही है।