हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में 356 पदों पर भर्ती, कैबिनेट की बैठक में लिया गया फैसला
हिमाचल प्रदेश सरकार ने हमीरपुर स्थित डॉ. राधाकृष्णन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में 356 पदों पर भर्ती की मंजूरी दी है। इस फैसले के तहत सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों के 30 पद और सहायक स्टाफ के 326 पदों की भर्ती की जाएगी। यह निर्णय शनिवार को हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया।
इसके अलावा, मंत्रिमंडल ने राजकीय हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज, बंदला (जिला बिलासपुर) में इलेक्ट्रिक वाहन प्रौद्योगिकी (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) में एमटेक कोर्स शुरू करने और इसके लिए तीन नए पदों को सृजित करने को भी मंजूरी दी है।
बैठक में मत्स्य विभाग में विभिन्न श्रेणियों के 28 पदों की भर्ती की भी स्वीकृति प्रदान की गई। इसके साथ ही राज्य कर और आबकारी विभाग में सहायक राज्य कर एवं आबकारी अधिकारियों के 25 पदों को भरने के लिए भी मंजूरी दी गई।